suhas_giten
WhatsApp Image 2025-07-08 at 21.29.45
एक अजन्मे को पत्र
IMG-20250705-WA0011
IMG-20250705-WA0018
IMG-20250705-WA0015
IMG-20250705-WA0013
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow
आईना - अनहद की कलम से

आईना

आईना मुझे ढाढ़स दिलाता है-
कि कोई तो है मेरे पास, मेरे साथ,
मेरे बहुत करीब, कि
मैं अकेला नहीं हूँ।

तुम कह सकते हो इसे
एक भ्रम- एक पागल भ्रम
पर मैं पूछता हूँ
कि क्या गलत है
यदि एक भ्रम मुझे ढाढ़स देता है...
मुझे जिंदा रखता है?!

"ये आईने के आभास
टूट जाएंगे;
ले नहीं जा सकते ये
बहुत दूर तक तुम्हें।"

"इन्हीं आभासों से
यहाँ तक पहुंचा हूँ, मेरे हमसफर,
एक आईना टूटेगा,
कई और मिल जाएंगे!”

०७०७२३/०७०७२३