suhas_giten
WhatsApp Image 2025-07-08 at 21.29.45
एक अजन्मे को पत्र
IMG-20250705-WA0011
IMG-20250705-WA0018
IMG-20250705-WA0015
IMG-20250705-WA0013
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow
और दो पहर बीत गए! - अनहद की कलम से

और दो पहर बीत गए!

दो घंटे की बातचीत में,
कितने रंग उभर आए,
नीले-पीले, लाल-गुलाबी,
श्वेत- श्याम भी घुल आए।
रस में डूबी कही, सुनी में,
मन-कलिकाएँ खिल आईं,
कभी उदासी, कभी खुशी में,
आँख की पलकें भर आईं!

शुरू किया था इसी कथन से:
“Nothing you love is lost. Not really. Things, people- they always go away, sooner or later. You can’t hold them any more than you can hold moonlight. But if they have touched you, if they are inside you, then they are still yours. The only things you ever really have are the ones you hold inside your heart”

हिन्दी अनुवाद

"कुछ खोए ना... प्यार किया 
जो, वस्तु, मित्र आते-जाते,
पकड़ो उनको- पकड़ ना पाओ,
जैसे चंदा की रातें।
किंतु छुआ है जीवन तेरा,
और लहर भीतर उछली,
प्यार तेरा वो अपना प्यारे,
सागर तट लहरें बिखरीं।

भीतर-भीतर गहराई में,
जो भी रतन संभाले हैं,
तेरे होने में घुल-घुल कर,
तेरा प्यार संवारे हैं।
तू दुख ना ले, जो खोया कुछ,
जिसको प्रेम किया तूने,
प्रेम किया तो प्रेम खिला,
ना रहे बाग, बगिया सूने।

शुरू किया था इसी कथन से
और दो-पहर बीत गए।

२३१२१०/२३१२१०