समर्पित कर्म
दिन उठा और साथ में मुझको उठाया,मगर मैंने कह दिया- कुछ देरमैं बिस्तर पे ही लेटा रहूँगा;रात भर नींदें मुझे आती नहीं हैं,तुम तो होते ही ज़रा सी रात, सोनेबिस्तरों …
दिन उठा और साथ में मुझको उठाया,मगर मैंने कह दिया- कुछ देरमैं बिस्तर पे ही लेटा रहूँगा;रात भर नींदें मुझे आती नहीं हैं,तुम तो होते ही ज़रा सी रात, सोनेबिस्तरों …
प्रेम-पात्र की आध्यात्मिक यात्रा- गुरु-मिलन २५ फरवरी २०२४ खंड 1: काल की लय समय और काल का चक्र – “जीवन की निरंतर गति” एक और पूर्णिमा चली गई।पड़वा बीती, द्वितिया, …
विहराग्नि और आध्यात्मिक मिलन की तड़प १९ जून २०१९ खंड-१: काल की लय समय और काल का चक्र – “जीवन की निरंतर गति” एक और पूर्णिमा चली गई!पड़वा बीती, द्वितीया, …
दौड़ थमने–सी लगी है,खोज बढ़ने–सी लगी है,रौनकें बाज़ार पहुंची आसमाँ–पर चाह घटने–सी लगी है।जिनकी ख्वाहिश थी,कभी सपने बुने थे,जिनको पाने को,अजब रस्ते चुने थे।रास्ते वो दौड़ के,हाथ कितने छोड़ के,छू …