SUHAS MISHRA
तारे और रात की बारिश
संध्या के काले झुरमुट में, रात उतर जब आ जाती है,दिवस उदासा, बड़ा अभागा- आँख अश्रु से भर जाती है।ये अश्रु ही सब तारे हैं।बादल इन मासूम अश्रु के बहने …
चुनाव
इन्द्र-धनुष के सात रंग-जामुनी भी, पीला भी !तुम्हें पीला पसंद हो सकता हैऔर जामुनी ना-पसंद !अस्तित्व की रचना सतरंगीऔर सुन्दर है,तुम चुनने की भूल में उलझे हो.. । ०९०३२२/०९०३२२





