प्रेम-स्पर्श
अपनी पलकों को तनिक मिला लो-सोचो कि इक पलक तुमऔर इक मैं हूँ!तब तुम्हारी नम होतीआँखो की तरलता,हम दोनों के बीच बहता प्यार है…!उसे बन जाने दो आँसू और बहने …
अपनी पलकों को तनिक मिला लो-सोचो कि इक पलक तुमऔर इक मैं हूँ!तब तुम्हारी नम होतीआँखो की तरलता,हम दोनों के बीच बहता प्यार है…!उसे बन जाने दो आँसू और बहने …
बारिश की पहली फुहार से भीगीमाटी की, सौंधी खुशबू हो तुम।समुंदर की रेत से मिले सीप कोअनायास पा गए बच्चे की आँख की,मासूम चमक हो तुम।अमिया के बौर से बौराईकोयल …
ये बातों की टोली है,अलग-अलग तरह की इसमें बाते हैं।कुछ रसीली, खटमिट्ठी-जिन्हें सुनकर, याद आ जाता होप्यारा-सा बचपन,और नम हो जाती हो, हमारी आँखे।कुछ बेसिर पैर की बातें,याद करा देती …
और कितनी देर तक उन कुछ पलों को याद करता मैं रहूँगा!और कितनी देर तक उन प्यार के मीठे पलों में इस तरह बहता रहूँगा!जो भी वो होता रहा था,क्या …