ध्यान और जाम
बहुत हो गया ध्यान चलो, कुछ देर होश खो देते हैं,बेसुध-से चलते यारों,कुछ देर तनिक सो लेते हैं।——————कुछ देर नशे में रहने दे,कुछ देर बहकने दे मुझको, कुछ देर शराबी …
बहुत हो गया ध्यान चलो, कुछ देर होश खो देते हैं,बेसुध-से चलते यारों,कुछ देर तनिक सो लेते हैं।——————कुछ देर नशे में रहने दे,कुछ देर बहकने दे मुझको, कुछ देर शराबी …
ये क्या है, हमसफ़र होनाऔर फिर दूर हो जाना, मिलना और राही से,राह का फिर बदल जाना।लगता यूँ कि जीवन भर,रास्ते एक ही होंगे, मगर मोड़ों पे, रस्तों सेमुड़कर दूर …
न जाने ये कैसी बेचैनी है, न जाने क्या सुलगता-सा है-देह के भीतर… हर लम्हा।धुआँ-धुआँ-सा हर साँस से बाहर-और हर साँस और भी सुलगता जाता!बेबस हूँ- बावजूद हर शै के।गहराती …
सब कुछ श्रेष्ठ प्राप्य है मुझको- धन, वैभव, संबंधी!तृप्त-पूर्ण हूँ घर-वाहन से, हर सुविधा सम्पन्न,माँ, भार्या, सुत, भाई-बहन से,तृप्त सभी संबंध। मित्र वर्ग- मैं भाग्यावान हूँ,साथ निवासी सत्जन, कर्मक्षेत्र सहयोगी …