पल-पल डग बढ़ते जाओ,
पग डग-मग हों सधते जाओ,
प्रभु स्वयं दिखाता मार्ग तुम्हें,
प्रभु मार्ग-चिह्न पढ़ते जाओ।
पल-पल डग बढ़ते जाओ।
सौभाग्य बड़ा प्रभु-मार्ग दिखा,
साहस प्रभु से उपहार मिला,
टूटे धीरज, उत्साह दिया,
प्रभु कृपा बड़ी वो प्यार दिया।
संबल प्रभु का लेते जाओ,
किरपा उनकी गुनते जाओ,
इस प्रेम-सगर की लहरों में,
प्रभु की भक्ति से तर जाओ।
पल-पल डग बढ़ते जाओ।
१५०८१९





